नई दिल्ली, जनवरी 8 -- युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों पिछले साल अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में थे। दोनों ने कई इंटरव्यूज में ऐसे स्टेटमेंट्स भी दिए एक-दूसरे को लेकर जिनसे थोड़े विवाद भी हुए। अब खबर आ रही है कि दोनों तलाक के बाद एक साथ आने वाले हैं। हालांकि इसके पीछे एक ट्विस्ट है।किस शो में आएंगे नजर रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों साथ में कलर्स टीवी के शो द 50 में आने नजर आने वाले हैं। मेकर्स की तरफ से फिलहाल भले ही कंटेस्टेंट्स की कन्फर्म लिस्ट अनाउंस नहीं हुई है। लेकिन खहबर आ रही है कि ये दोनों एक्स कपल साथ आएगा। शो का प्रीमियर 1 फरवरी को होगा और कलर्स टीवी के अलावा जियो हॉटस्टार पर भी नजर आएगा।कौन बनकर आएगा कंटेस्टेंट शो में 50 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे जिसमें टीवी, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और डिजिटल स्पेस के स्टार्स नजर आएंगे।इन सेलेब्स ...