विकासनगर, सितम्बर 13 -- वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर में हिन्दी पखवाड़े के तहत हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। युगल नृत्य में अर्शी व लाइबा नूर प्रथम, अंजलि व शिक्षा द्वितीय तथा नित्या-अनामिका और नव्या-अनामिका की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही। शनिवार को हिंदी विभाग और सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में तुषार ने प्रथम, अर्शी ने द्वितीय और कुणाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साहित्यकारों की रचनाओं से काव्य पाठ में नीटू प्रथम, तुषार द्वितीय और कुणाल तृतीय रहे। शायरी प्रतियोगिता में अर्शी ने प्रथम, कुणाल ने द्वितीय और नीटू ने तृतीय स्थान अर्जित किया। पोस्टर...