गुमला, अक्टूबर 6 -- डुमरी प्रतिनिधि। जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा की नई रोशनी फैलाने की दिशा में रविवार को जनता हाई स्कूल नवाडीह परिसर में धार्मिक अनुष्ठान और समारोह के बीच जनता इंटर कॉलेज का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र मिस्सा पूजा से हुई। जिसका नेतृत्व फादर अजीत कुमार खेस, सहयोगी फादर पिंगल कुजूर और फादर ब्यातुस किंडो ने संयुक्त रूप से किया। पूजा उपरांत अतिथियों ने फीता काटकर कॉलेज का औपचारिक शुभारंभ किया। मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं,।जिससे समारोह का माहौल उल्लासमय बन गया। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। अपने संबोधन में फादर अजीत कुमार खेस ने कहा कि यीशु समाज हमेशा दुर्गम व पिछड़े इलाकों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए समर्पित रहा है। उ...