एटा, दिसम्बर 22 -- 25 दिसंबर यानि गुरुवार को प्रभु यीशु मसीह का जन्म क्रिसमस के रुप में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाएगा। गिरजाघरों को पारंपरिक ढंग से सजाने की तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही प्रभु जन्म को लेकर चर्च में प्रार्थना सभाओं का सिलसिला बना हुआ है। क्रिसमस से दो दिन पहले सोमवार को शहर के गिरजाघरों में साज सज्जा का कार्य चलता रहा। गांधी मार्केट स्थित मैगाव मैमोरियल चर्च में ईसाई समुदाय के युवक, युवतियों एवं बच्चें उत्सुकता के साथ रंग बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक झालरों, विभिन्न प्रकार के क्रिसमस ट्री, जिंगल बैल, गुब्बारे, स्टॉर आदि से चर्च को सजाने में जुटे रहे। इतना ही नहीं प्रभु यीशु मसीह एवं माता मरियम संबंधी सभी प्रकार की मनोहारी झांकियों को बनाने का कार्य किया गया। आगरा रोड स्थित सेंट फ्रांस जेवियर्स चर्च में साज सजावट और प्रभु ...