मथुरा, दिसम्बर 25 -- मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा, पापिन कारण तारण मेरा प्यारा प्रभु जन्मा। आया आया आया है बालक यीशु आया है इन शब्दों के साथ हैप्पी क्रिसमस चर्चों में गूंज रहे थे। ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु के आगमन को लेकर उनकी महिमा गीत गा रहे थे। रात्रि के 12 बजते ही प्रार्थना और स्तुति गीत से यीशु मसीह का सभी ने स्वागत किया। फादर डॉमनिक जॉर्ज ने धूप देकर आशीष दिया। तत्पश्चात सभी को हैप्पी क्रिसमस बोलकर आपस में शुभकामना प्रेषित की। नन्दगाव रोड संत टेरेसा चर्च को यीशु के जन्मदिन को लेकर रंग बिरंगी एलइडी लाइट से सजाया गया। चर्च में ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना करते रहे। चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। संत टेरेसा चर्च के फादर डॉमिनिक जॉर्ज ने अपने संदेश मे कहा कि सर्वशक्तिमान ईश्वर होकर भी अपने पुत्र...