पाकुड़, दिसम्बर 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले भर में क्रिसमस का त्योहार गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही गिरजाघरों व चर्च में गूंजा 'मैरी क्रिसमस ,यीशु के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रेम व उद्धार करने वाले के प्रतीक प्रभु यीशु का जन्म होते ही मसीही समाज पूरी श्रद्धा से नतमस्तक हो गया है। तालियां बजाकर प्रभु का स्वागत किया। साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर किसिंग के साथ क्रिसमस की बधाई दी। कैरोल गीत गाए और विशेष प्रार्थना सभा में समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई। क्रिसमस ट्री के पास मोमबत्ती जलाकर प्रभु का आशीर्वाद लिया। मसीही समुदाय में केक खिलाकर पटाका फोड़कर खुशियां मनाई गई। सांता क्लॉज ने भी घूम घूमकर लोगों को उपहार बांटे।क्रिसमस की मध्यरात्रि में पाकुड़ के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना सभ...