अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सेट्रल मेथोडिस्ट चर्च में मसीह समाज के लोगों ने क्रिसमस से पूर्व यीशु जन्म से संबंधित नाटक का मनमोहन प्रस्तुतिकरण किया। मंचन देख कर हर कोई यीशु की यादों में खो गया। थाना बन्ना देवी स्थित चर्च में क्रिसमस को लेकर पिछले कई दिनों से विभिन्न आयोजन चल रहे हैं। प्रार्थना सभा के साथ उपदेश आदि किए जा रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को चर्च में यीशु जन्म का वर्णन नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने यीशु के जन्म का मंचन किया। इस क्रिसमस प्ले में कलाकार नाटक से संबंधित वेशभूषा में आए। नाटक के माध्यम से बाइबिल की कहानी को दर्शाया गया। जिसमें देवदूतों द्वारा चरवाहों को खबर देना, मरियम और यूसुफ का बेथलहम जाना, चरनी में शिशु यीशु का जन्म और बाद में तीन ज्ञानी पुरुषों द्वारा आकर उन्हें प्रणाम करना ...