घाटशिला, दिसम्बर 25 -- घाटशिला, हिटी। घाटशिला अनुमंडल में गुरुवार को यीशु के जन्म का पावन पर्व क्रिसमस पूरे हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान घाटशिला, मुसाबनी, बहरागोड़ा, जादूगोड़ा समेत अन्य स्थानों पर कई कार्यक्रम का आयोजन चर्च में किया गया। घाटशिला एवं मऊभंडार क्षेत्र के विभिन्न चर्चों में मसीही समुदाय ने प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव (क्रिसमस) श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के वातावरण में मनाया। जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर की देर रात विशेष जागरण आराधना आयोजित की गई, जबकि 25 दिसंबर की सुबह विशेष प्रार्थना सभा और मिस्सा बलिदान संपन्न हुआ। एंग्लिकन प्रोटेस्टेंट सीएनआई चर्च एवं संत एंथोनी कैथोलिक चर्च को आकर्षक विद्युत सज्जा, रंग-बिरंगी लाइटों और चरनी से सजाया गया था। मध्यरात्रि में यीशु जन्म की घोषणा के साथ चर्चों में घं...