ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 19 -- यमुना प्राधिकरण (यीडा) की सेक्टर-22एफ में गोल्फ सिटी विकसित करने की तैयारी है। कुल 256 हेक्टेयर (632 एकड़) में विकसित होने वाली इस परियोजना के लिए अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी को सर्वे कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान-2041 के तहत शहर में पार्क और खेल के मैदान विकसित होंगे। इसका प्रस्तावित क्षेत्र 1752.95 हेक्टेयर है, जो कुल शहरीकरण क्षेत्र का 4.67 प्रतिशत होगा। यहां बड़े खेल के मैदान और डेडिकेटिड स्पोर्ट्स सिटी बनेगी, ताकि लोग प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकें। इसका मुख्य केंद्र ओलंपिक विलेज होगा। यमुना प्राधिकरण की पहले गोल्फ सिटी को विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।...