लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के मन्दिर या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता से गूंज उठे। मां के दर्शन पूजन को लेकर मन्दिरों में सुबह पांच बजे से ही भक्तों की कतारें लग गईं। मां की महिमा का गुणगान करते, जयकारे लगाते हुए कतारों में लगे भक्तों ने अपनी बारी आने पर विधि विधान से मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप के दर्शन पूजन किए। घरों में भी भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। शहर के प्राचीन मां संकटा देवी मन्दिर में दर्शन पूजन को सुबह से देर रात तक भक्तों की कतारें लगी रहीं। हाथों में पूजन की थाल नंगे पैर मां का गुणगान करते हुए भक्त सुबह पांच बजे ही मन्दिर को चल दिए। मन्दिर में कतारों में लगकर दर्शन पूजन किया। मन्दिर परिसर में बैठकर दुर्गा सप्शती, दुर्गा चालीसा का पाठ किया, आरती उतारी, मन्दिर परिसर की परि...