नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- सितंबर 2025 का महीना यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) के लिए बेहद शानदार रहा। एक तरफ जहां पूरे दोपहिया बाजार में नए टैक्स सुधारों और त्योहारी सीजन की शुरुआत से जबरदस्त उछाल आया, वहीं यामाहा ने भी अपनी बिक्री में दमदार ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने सितंबर 2025 में कुल 73,307 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल सितंबर 2024 की 66,705 यूनिट्स के मुकाबले 9.90% की शानदार सालाना वृद्धि (YoY) है। इतना ही नहीं, यह अगस्त 2025 में बेची गई 60,413 यूनिट्स से भी 21.34% ज्यादा है, जो दिखाता है कि बिक्री की गति लगातार बढ़ रही है। यह भी पढ़ें- बस 7 दिन ही बाकी... मारुति की 3 कारों पर Rs.1.80 लाख तक बचाने का मौकाबिक्री का लेखा-जोखा: टॉप पर कौन? यामाहा की बिक्री में स्कूटरों और प्रीमियम बाइक्स का दबदबा साफ नजर आता है। 1- रेजर (Ra...