नई दिल्ली, अगस्त 25 -- यामाहा मोटर इंडिया ने जुलाई 2025 में मिली-जुली सेल्स रिपोर्ट पेश की है, जहां कंपनी की साल-दर-साल (YoY) बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, महीने-दर-महीने (MoM) आंकड़े बेहतर रहे। कंपनी ने जुलाई 2025 में घरेलू बाजार में कुल 50,365 यूनिट्स की बिक्री की है। यह जुलाई 2024 के 55,838 यूनिट्स के मुकाबले 9.80% (5,473 यूनिट्स कम) है। लेकिन, जून 2025 की तुलना में कंपनी ने 13.39% (5,948 यूनिट्स ज्यादा) बिक्री दर्ज की, जो एक पॉजिटिव संकेत है। इस MoM रिकवरी का श्रेय यामाहा के न्यू प्रोडक्ट स्ट्रैटजी और फेस्टिव सीजन की तैयारियों को दिया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने 2025 MT-15 वर्जन (Version) 2.0 साथ ही अपडेटेड फसिनो (Fascino) और रेजर 125 हाइब्रिड (RayZR 125 Hybrid) लॉन्च किए हैं। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! मारुति 3 सितंबर को लॉन्च क...