गढ़वा, दिसम्बर 25 -- रमकंडा। मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। मंडल अध्यक्ष राजकुमार को पुनः जिम्मेवारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि ज्ञान रंजन पांडेय ने अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया। वहीं मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने मंडल प्रतिनिधि सोनू देवी को प्रतिनिधि पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर जयप्रकाश यादव, शशि शेखर पांडेय, मनोज गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...