सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- सीतामढ़ी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रथम पूर्व विधायक स्वर्गीय हरिशंकर प्रसाद की 22वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को मुख्य बाजार के एक परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय किशोर साह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू, अनिल कुमार मंटू और संजय कुमार ने हरिशंकर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर भाजपा जिला एवं नगर इकाई के पदाधिकारी, व्यापार मंडल एवं शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...