गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- दिलदारनगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर बुकिंग क्लर्क कुंदन गोस्वामी का यात्री से दुर्व्यवहार का वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए दानापुर मंडल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ ने शुक्रवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार, टिकट के लिए खुदरा पैसे को लेकर यात्री से बहस हो गई थी, जिसे दूसरे यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और डीआरएम को टैग कर ट्वीट भी किया। लोगों का कहना है कि संबंधित क्लर्क का कई बार यात्रियों से विवाद हो चुका है और उसके वीडियो पूर्व में भी वायरल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...