बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली। बरेली एयरपोर्ट पर बुधवार 17 सितंबर को यात्री सेवा दिवस मनाया जायेगा। एयरपोर्ट पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें मुख्य कार्यक्रम बरेली में आगमन करने वाले यात्रियों को तिलक कर सम्मान और उनका हवाई यात्रा की सेवाओं का फीडबैक लिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जाएंगे। सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। डायरेक्टर अवधेश कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को यात्री सेवा दिवस के संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) देश भर के सभी हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर 17 सितंबर को यात्री सेवा दिवस मना रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...