आरा, अगस्त 26 -- आरा। अखिल भारतीय रेल यात्री संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर आरा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव देने एवं रेलवे की खाली पड़ी 40 एकड़ जमीन पर रेलवे का नट बोल्ट का कारखाना खोलने की मांग की है। अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे मैनुअल के अनुसार जिस राज्य से ट्रेन खुलती है, उसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुककर जाना है, फिर भी पटना से खुलने वाली राजधानी आरा और बक्सर दोनों स्टेशनों पर जो राजस्व वसूली में दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आते हैं, वहां नहीं रुकती है। वहीं दूसरी तरफ आरा रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द 40 एकड़ जमीन खाली पड़ी है, जिसमें रेलवे बोगियों में उपयोग होने वाले नट बोल्ट का कारखाना खुलना चाहिए। श्री सिंह ने आरा-सासाराम रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने ...