सहरसा, दिसम्बर 28 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से शहर के सुपर बाजार स्थित बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए यात्री शेड का उद्देश्य साफ था धूप, बारिश और अव्यवस्था से यात्रियों को राहत देना। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आती है। यह यात्री शेड अब अतिक्रमण की जद में आ चुका है। उत्तर और दक्षिण दिशा में दुकानदारों ने अपनी - अपनी दुकानों का विस्तार करते हुए शेड को इस कदर ढंक दिया है कि उसकी मूल संरचना तक दिखाई नहीं देती। यात्री जहां बैठकर बस का इंतजार करते थे, वहां अब दुकानों की दीवारें, तख्ते और सामान नजर आता है। योजना के नाम पर बनी यह सुविधा धीरे - धीरे व्यापारिक कब्जे का शिकार हो गई है, और जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। यात्रियों की जगह एजेंटों का डेरा: जो थोड़ी बहुत जगह यात्री शेड में बच...