जहानाबाद, जून 9 -- अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा सुबह में अभियान चलाकर झारखंड से आने वाले वाहनों को अरवल एवं औरंगाबाद के बॉर्डर के समीप ठाकुर बीघा के पास सभी वाहनों की जांच की गयी। वाहन जांच के दौरान में झारखंड से आ रही स्टार बस से एक बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार में बताया कि गिरफ्तार युवक सुबोध कुमार पटना जिले के दुल्हन बाजार के शेखपुरा गांव के रहने वाला है। उन्होंने बताया कि सुबोध कुमार छत्तीसगढ़ से विदेशी शराब की बोतल लेकर आ रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुबोध कुमार पर नामजद केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...