मधेपुरा, नवम्बर 4 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। चुनाव को लेकर वाहन जांच के क्रम में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 10 किलो 930 ग्राम गांजा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। रविवार को शाम रेशना बाजार के समीप एसएसबी कैंप के पास वाहनों को रोक कर जांच की जा रही थी। अर्द्धसैन्य बलों का नेतृत्व अरार थाना में पदस्थापित एसआई कमल किशोर कुमार कर रहे थे। भागलपुर से सहरसा जा रही यात्री बस मुंद्रिका ट्रैवल्स को रोक कर तलाशी ली गयी। इस दौरान बस पर सवार यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के क्रम में बस में रखे एक लावारिश बैग खोल कर देखा गया। बैग से प्लास्टिक में लिपटे करीब ग्यारह किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में बस पर सवार यात्रियों ने अनभिज्ञता जाहिर की। थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि सीओ के समक्ष गांजा को तौल कर उसे सीलबंद किय...