सासाराम, मई 27 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। डेहरी-राजपुर पथ पर नावाडीह जवाहर नवोदय विद्यालय के पास यात्री बस से खींचकर मां-बेटे की पिटाई की गई। मां की गले से सोना की ज्यूतिया व लॉकेट छीन ली गयी। मामले में चार को नामजद व चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चंदा दो निवासी रुबी देवी अपने पुत्र भीम कुमार के साथ बस पकड़कर गोड़ारी में रिश्तेदार के यहां जाने के लिए सोमवार शाम निकली थी। इस दौरान बसंतपुर निवासी तेज प्रताप, प्रिंस कुमार, चिरैयांडीह निवासी विकास कुमार व गम्हरिया निवासी सौरभ कुमार अन्य चार साथियों के साथ नावाडीह नवोदय विद्यालय के पास बस को रुकवा दिए। मां-बेटे को पिस्टल की नोंक पर नीचे उतार कर दोनों की बेरहमी से पिटाई किए। बोले कि तुमलोगों की इतनी हिम्मत हो गई है कि बालू लदे ट्रैक्टर को अपने ग...