लातेहार, अक्टूबर 11 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा माल्हन मैक्लुस्कीगंज मुख्य मार्ग पर माल्हन के समीप शुक्रवार की संध्या एक यात्री बस और स्कूटी की टक्कर हो गई। घटना में स्कूटी सवार तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों की पहचान सुगिया कुमारी (24 वर्ष) पिता जदू गंझू, सोनी कुमारी पिता बसनदेव गंझू, और कौशल्या कुमारी पिता फूलदेव गंझू, (तीनों ढोंटी डुमारो) निवासी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अर्श नामक यात्री बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया गया, जहां प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक, तीनों युवतियां चंदवा बाजार स्थित बैंक आई थीं, वापस लौटने के क्रम ...