समस्तीपुर, जनवरी 20 -- समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन पर रविवार की रात आरपीएफ की तत्परता से एक यात्री का ट्रेन में छूटा सामान सुरक्षित बरामद कर उसे वापस सौंपा गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 9:15 बजे उपनिरीक्षक पीके चौधरी नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान एक व्यक्ति बदहवास अवस्था में उनके पास आया। उसने अपना नाम संतोष यादव बताया। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एस-2 कोच में दरभंगा से नई दिल्ली जा रहे थे। समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान वह बाहर खाने-पीने का सामान लेने उतरे। इसी बीच ट्रेन रवाना हो गई और वह प्लेटफार्म पर ही रह गए। इसके बाद उपनिरीक्षक पीके चौधरी ने यात्री से पूरी जानकारी लेकर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, समस्तीपुर को सूचना दी। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपु...