बांदा, सितम्बर 20 -- बांदा । संवाददाता आरपी एफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का खोया बैग उसे सुपुर्द कर दिया। छतरपुर जिला के कटारा झमटुली निवासी दिव्यांशू सिंह जौहरी 18 सितंबर को प्रयागराज एक्सप्रेस बैठकर ग्यालियर से हरपालपुर जा रहा था। तभी उसका बैग ट्रेन पर छूट गया था। उसने मामले की जानकारी सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी को दी। सूचना मिलते आरपीएफ के तेज सिंह ने ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर संबंधित कोच की जांच की। सीट पर सफेद रंग का बैग मिला, जिसे सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट पर रख लिया गया। बाद में बैग मिलने की सूचना दिव्यांशु सिंह जौहरी को दी गई। आरपीएफ थाने पहुंचे दिब्याशू को बैग सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...