अयोध्या, जनवरी 17 -- अयोध्या, संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों व कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही पुलिस चौकी को स्थापना होगी। एयरपोर्ट के करीब पुलिस चौकी का एक हजार स्क्वायर फिट पर निर्माण होगा। जिसके लिए जिला प्रशासन भूमि को चिन्हित करके एयरपोर्ट को हस्तांतरित करेगा, हालांकि पुलिस चौकी एयरपोर्ट परिसर के बाहर बनेगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं और उड़ान सेवा में विस्तार की योजना है। शुक्रवार को यह फैसला नियावां स्थित एक मॉल में सपा सांसद अवधेश प्रसाद की अध्यक्षता में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया। एयरपोर्ट के निदेशक धीरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में बैठक में रात्रिकालीन एयरलाइन सेवा शुरू करने और उड़ानों की संख्या में वृद्धि एवं देश के मुख्य शहरों से रामनगरी को हवाई मार्ग से जोड़ने पर चर...