ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 1 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्टिंग (ट्रायल) सफल रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के छोटे विमान वीटी-एफआईएस ने हवाई क्षेत्र के साथ ही रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ कर आवश्यक सुरक्षा एवं नेविगेशन उपकरणों की जांच की। यह परीक्षण सुबह से लेकर देर शाम तक चला। विमान ने कई बार टेकऑफ और लैडिंग कर सभी तकनीकी प्रणालियों की सटीकता की पुष्टि की। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि ट्रायल के लिए गुरुवार और शुक्रवार दो दिन की अनुमति मिली थी, लेकिन गुरुवार को मौसम खराब होने के चलते विमान उड़ान नहीं भर सका। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देश पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के विमान ने शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 के आसपास दिल्ली के इं...