प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- उत्तर मध्य रेलवे के ट्रेनों के संचालन की नई समय सारणी जारी हो गई है। एक जनवरी 2026 से काफी बदलाव किया गया है। ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रीगण ध्यान दें। नई समय सारणी में 20 जोड़ी नई ट्रेनें, 11 जोड़ी ट्रेनों के विस्तार, एक जोड़ी ट्रेन की आवृत्ति में वृद्धि, 30 ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया गया है। इसके अलावा पांच ट्रेनों के संचालन दिन में संशोधन, नौ जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन, पांच ट्रेनों के ठहराव के समय में वृद्धि, 24 ट्रेनों को प्रयोगात्मक ठहराव और 54 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं सात ट्रेनों की गति में वृद्धि और नौ जोड़ी ट्रेनों के रेक में भी परिवर्तन किया गया है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे की नई समय सारिणी में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल में संचाल...