झांसी, जनवरी 3 -- वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर रद्द हुई ट्रेनों का संचालन आज से शुरु किया जा रहा है। रविवार से ये सभी ट्रेन झांसी पहुंचेंगी। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर बन रहे वॉशेबल एप्रोन का काम पूरा हो गया है। इसके चलते 45 दिन से डायवर्ट चल रही ट्रेनें कल से झांसी आना शुरू करेंगी। साथ ही जो 22 ट्रेनें रद्द की गई थीं, उन्हें भी एक-एक कर बहाल किया जाएगा। इन ट्रेनों के बहाल होने से 10 लाख से ज्यादा यात्रियों को राहत मिलेगी। एप्रोन का काम पूरा होने के बाद कल यानी 4 जनवरी से डायवर्ट और रद्द की गई ट्रेनें झांसी से फिर चलेंगी। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 6 जनवरी तक सभी प्रभावित ट्रेनें अपने निर्धारित रूट पर चलेंगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर पहले पटरी के नीचे गिट्टी बिछी हुई ...