आगरा, दिसम्बर 27 -- रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु रेल यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए कासगंज-झूसी माघ मेला विशेष गाड़ी 28, 29 एवं 30 दिसंबर चलाने के लिए आदेश जारी किया है। शुक्रवार को इस विशेष ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी गई। इज्जतनगर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के मुताबिक 00501 कासगंज-झूसी विशेष गाड़ी कासगंज से 15. 00 बजे, बदायूं से 15.50 बजे, बरेली सिटी से 17.00 बजे, इज्जतनगर से 17.30 बजे, भोजीपुरा से 18.10 बजे, पीलीभीत से 19.00 बजे, पूरनपुर से 19.40 बजे, मैलानी से 20.45 बजे, लखीमपुर से 21.27 बजे, सीतापुर से 22.20 बजे, बुढ़वल से 23.55 बजे, गोण्डा से 01.05 बजे, बस्ती से 02.20 बजे, गोरखपुर से 04.10 बजे, देवरिया से 05.05 बजे, भटनी से 05.30 बजे, बेल्थरा रोड से 06.05 बजे,...