प्रयागराज, सितम्बर 14 -- ट्रेन के गेट पर बैठे यात्रियों के हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल छिनैती करने वाला शातिर बदमाश कीडगंज का निकला। जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास से रविवार को रोहित गुप्ता उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया गया है। वह यमुना बैंक रोड कीडगंज में किराये पर रहता है। उसके खिलाफ लूट व चोरी के सात केस दर्ज हैं। वह न केवल ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करता था, बल्कि रेलवे ट्रैक पर डंडा लेकर खड़ा रहता था। ट्रेन के गेट पर बैठे यात्रियों के हाथ पर डंडा मारकर उनका मोबाइल और पर्स छीन लेता था। जीआरपी ने उसके पास से एक यात्री का चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...