भभुआ, जून 7 -- नगर परिषद की ओर से शहर की पूरबी सीमा पर बनाए गए बस पड़ाव के विश्राम कक्ष की यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा पूरब बस पड़ाव के विश्राम कक्ष की नीलामी नहीं हो पाने से बंद रह रहे हैं ताले भीषण गर्मी, तीखी धूप, लग्न की भीड़ में बसों का इंतजार करना हो रहा मुश्किल (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। नगर परिषद द्वारा निर्मित पूरब बस पड़ाव के विश्राम कक्ष का ताला यात्रियों के लिए पांच साल में भी नहीं खुले। इसके कारणों के बारे में पता किया गया तो मालूम चला कि नगर परिषद प्रशासन ने कई बार निविदा निकला, पर इसमें कोई भाग नहीं लिया। इस कारण यह बंद रहता है। हालांकि नगर परिषद का कहना है कि देखरेख करने के लिए रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की गई है। इस विश्राम कक्ष में प्रकाश, बेड, आलमीरा, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा है। हालांकि यह बस प...