धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी करनेवाले एक आरोपी आरपीएफ ने गुरुवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ से दबोचा। उसके पास से आरपीएफ ने चोरी के पांच मोबाइल, करीब आठ हजार रुपए नकद, ट्राली बैग, आर्टिफिशियल गहने व अन्य सामान जब्त किए हैं। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह स्टेशन पर रेल यात्रियों का सामान चुराता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम सोहेल अंसारी है। वह गिरिडीह जिले के बरुआडीह पुलिस लाइन सीसीआई गेट के पास का निवासी है। गिरिडीह में टोटो चोरी के मामले में वह इसी साल जेल गया था। आरोपी से पूछताछ के बाद आरपीएफ ने उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया। जब्त मोबाइल व सामान के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...