धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद। धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों का मोबाइल चुराते एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान भूली मिल्लतगंज गौसिया मस्जिद निवासी अरमान के रूप में हुई। उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल जब्त किए गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि आरपीएफ, रेल पुलिस और आरपीएफ की सीआईबी की संयुक्त टीम ने जब अरमान को प्लेटफॉर्म पर देखा तो वह भागने लगा। पीछा कर टीम ने उसे दबोचा। उसके पास तीन मोबाइल मिले। पूछने पर उसने बताया कि उसने धनबाद स्टेशन पर यात्रियों से तीनों मोबाइल चुराए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...