रिषिकेष, जनवरी 10 -- चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को लेकर गढ़वाल के सातों के जिलों की डीएम की गंभीरता को लेकर सवाल खड़ा गया है। यात्रा प्रशासन संगठन ने दिसंबर में सभी डीएम को पत्र जारी कर यात्रा से संबंधित आवश्यक सुविधाओं के लिए खर्च की प्रस्ताव मांगे थे, लेकिन निर्धारित दस जनवरी की समयसीमा में एक भी डीएम ने कार्यालय को प्रस्ताव नहीं दिया। ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा के लिए यात्रा प्रशासन संगठन हर साल तैयारियों के लिए दिसंबर से कार्रवाई में जुटा जाता है। बीते वर्ष भी दिसंबर में टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और देहरादून डीएम यात्रियों के लिए जुटने वाली सुविधाओं को लेकर खर्च के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था, जिसमें दस जनवरी की समयसीमा निर्धारित की गई थी, मगर इसमें सिर्फ उत्तरकाशी जिला पंचायत ...