औरंगाबाद, अगस्त 28 -- ट्रेन यात्रा के दौरान दोस्ती के बहाने एक युवक पर भरोसा करना एक महिला को भारी पड़ गया। अज्ञात युवक महिला के छह माह के शिशु को लेकर फरार हो गया। मामला पटना रेल थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी स्व. प्रेमचंद चौधरी की पत्नी रेणु देवी ट्रेन संख्या 13238 से कोटा से पटना लौट रही थीं। यात्रा के दौरान उनकी जान-पहचान लगभग 25 वर्षीय एक युवक से हुई। दोनों ट्रेन की जनरल बोगी में पास-पास की सीटों पर सफर कर रहे थे। 23 अगस्त को जब ट्रेन पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर पहुंची, तो रेणु देवी अपने छह माह के पुत्र देवांश राज उर्फ आर्यन को उस युवक की गोद में देकर शौचालय गईं। इसी दौरान युवक मासूम को लेकर फरार हो गया। महिला ने बच्चे की काफी ...