शामली, जनवरी 9 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत शामली पुलिस द्वारा सड़कों को सुरक्षित और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। एसपी एनपी सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस, कोतवाली शामली, थाना थानाभवन और आदर्श मंडी की टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़कों व सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटवाया, ताकि यातायात बाधित न हो और दुर्घटनाओं की संभावना कम की जा सके। अभियान के दौरान वाहन चालकों और आम लोगों को कोहरे के समय पार्किंग लाइट जलाकर वाहन चलाने, गति सीमा का पालन करने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग, नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने के प्रति भी लोगों को समझाया गया। जनपदवासियों से अपील क...