उरई, जनवरी 10 -- उरई। संवाददाता शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। नए नियोजन के तहत डीएम, सिटी मजिस्टे्रट की अगवाई में टाउन प्लानर ने कार्ययोजना तैयार की गई। इसमें राठ रोड स्वयंवर नगर पालिका मार्केट के पास दोनों तरफ अतिक्रमण हटाकर चार पार्किंग स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा रोड जाम कर खडे़ होने वाले हाथ ठिलिया दुकानदारों को तहसील गेट से लेकर अस्पताल गेट तक शिफ्ट किया गया। सिटी मजिस्टे्रट के साथ पालिका अफसरों ने जगह चिन्हित की है। हाथ ठिलिया दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए सिटी मजिस्टे्रट राजेश कुमार ने पालिका ईओ रामअचल कुरील, कर अधीक्षक गणेश प्रसाद के साथ नगर नियोजक अनिरुद्ध त्रिपाठी नेे शहर का भ्रमण किया। उन्होंने अस्पताल गेट से लेकर तहसील तक बनी पालिका की फुटपाथ को देखा।...