बिजनौर, अक्टूबर 2 -- त्योहारों के मौसम में बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है, लेकिन इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। मुख्यालय पर करीब दो हजार से अधिक ई-रिक्शा बिना किसी रूट प्लान के दौड़ रहे हैं। हाईवे और अंदरूनी गलियों में इनके प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं है। ऐसे में भीड़भाड़ वाले बाजारों में ट्रैफिक का संकट और गहराता जा रहा है। बिजनौर के डाकखाना चौक, नगर पालिका तिराहा, रोडवेज चौराहा, बुल्ला का चौराहा, जानी का चौराहा, शास्त्री चौक, जजी चौक आदि पर रोजाना घंटों जाम से जूझ रहे हैं। त्योहार के मौके पर बाजार में भीड़ और बढ़ गई है। आड़े-तिरछे खड़े वाहनों और ई-रिक्शा की अव्यवस्थित आवाजाही से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। स्थानीय राहगीरों का कहना है कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। दुकानों के बाहर फैला सामान, फुटपाथ पर लगने वाली फड़ और ठेलों के...