औरैया, नवम्बर 7 -- नवंबर माह को पुलिस महकमा यातायात माह के रूप में मनाता है। इसका उद्देश मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करना होता है,जबकि औद्योगिक नगर दिबियापुर में यातायात माह के दौरान भी लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। आये दिन लगने वाला जाम शुक्रवार को भी दिखाई दिया। दोपहर बाद से लगा जाम करीब तीन बजे इतना भीषण हो गया कि बेला रोड से लेकर नहर पुल तक पैदल राहगीरों को भी निकलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यहां लगने वाले जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीते वर्ष नहर बाजार की पूर्वी ओर करीब सैकड़ा भर मकान दुकानों को गिरवाते हुए नहर पर दूसरा नया पुल बनवाने के साथ सहायल तिराहा स्थित कमारा नाला पर बनी पुलिया का चौड़ीकरण कराया था 'पुल बनने के साथ पुल के दोनों ओर सड़कें भी काफी चौड़ी हो गयी लेकिन ज...