उरई, नवम्बर 7 -- उरई। यातायात माह में गुरुवार शाम समाजसेवियों और यातायात प्रभारी ने चौराहों पर वाहनों को रोककर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए। इससे रोशनी पढ़ने पर दूर से वाहनों की पहचान हो सके। कई वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। जालौन बाईपास, कोंच बस स्टैंड, झांसी चुंगी समेत कई चौराहों पर यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने समाजसेवी महावीर तरसौलिया, आलीम, लक्ष्मण दास बावनी, ममता स्वर्णकार के साथ वाहनों वाहन चालकों को यातायात माह के बारे में जानकारी दी और वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए। इससे वाहनों पर रोशनी पड़ने पर दूर से रोशनी से समझ में आ जाए कि आगे वाहन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...