बिजनौर, दिसम्बर 27 -- शहर में पटाखा जैसी तेज आवाज करने वाली बुलेट पर यातायात पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। यातायात पुलिस के टीएसआई रवि नैन ने बताया कि पटाखा छोड़ने वाली बुलट न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाती हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों के लिए भी खतरा बनती हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली बुलट को रोका जा रहा है, चालान काटे जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर वाहन सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी। टीएसआई रवि नैन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी मोटरसाइकिलों में अनधिकृत साइलेंसर या मोडिफिकेशन न कराएं और यातायात नियमों का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...