बहराइच, मई 27 -- बहराइच, संवाददाता। कृषि कार्य से अलग कामर्शियल कार्यो में प्रयोग हो रही ट्रैक्टर ट्रालियों पर एआरटीओ व यातायात पुलिस सख्त हुई है। मंगलवार को नो एंट्री में दाखिल हुई छह ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया है। जिसके चलते नियम विरुद्ध चल रही ट्रैक्टर ट्राली चालकों में हड़कंप मच गया है। परिवहन महकमे के पीटीओ अवधराज गुप्ता उनकी टीम, यातायात प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश यादव व उनकी टीम ने मंगलवार को नो एंट्री में फर्राटे भर रही छह ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऐसे ट्रेक्टर ट्राली जो कृषि कार्य को अनुबंधित है। उससे हट कमर्शियल गतिविधियों में सक्रिय है। उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...