अल्मोड़ा, अगस्त 26 -- अल्मोड़ा। नगर सहित अन्य हिस्सों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर विभिन्न टीमों ने तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, ओवर लोडिंग आदि पर 78 वाहनों के चालान काटे गए। इसमें 63 पर मोटर वाहन एक्ट और 15 पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और वाहन पार्किंग में ही लगाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...