अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करने के साथ-साथ आगामी दिनों में परिवहन विभाग के समन्वय से आयोजित होने वाले विद्यार्थी कल्याणकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना रहा। चर्चा के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और छात्र हितों में परिवहन सुविधाओं को सुगम बनाने जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए। आरटीओ ने सुझावों को सकारात्मक रूप से लेते हुए विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विश्वेंद्र, पीयूष भारद्वाज, हिमांक अरोरा, यथार्थ सिंह उपस्थित रहे। महानगर मंत्री पीयूष भार...