अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। बुधवार को एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में यातायात पुलिस ने हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। प्रभारी यातायात अनुज मलिक के नेतृत्व में टीम ने छात्राओं को यातायात संकेतों, चिन्हों और नियमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी अनुज मलिक ने कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि वह यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बताया कि अक्सर लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण सड़क हादसे होते हैं, जिनमें लोगों की जान भी चली जाती है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वह आज मिली जानकारी को अपने परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...