वाराणसी, जनवरी 14 -- सेवापुरी (वाराणसी)। राजकीय महाविद्यालय बरकी सेवापुरी में मंगलवार को विद्यार्थियों यातायात नियमों के पालन और नशा से दूर रहने की शपथ ली। आईक्यूएसी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन डॉ अनुज कुमार सिंह ने किया। संयोजक डॉ. शिव मंगल यादव ने 01 जनवरी से प्रारंभ सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं की रूपरेखा बताई। इस दौरान प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार, डॉ आकांक्षा सिंह, डॉ. मनोज कुमार गौतम, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ ओम प्रकाश वर्मा, डॉ चंडी प्रसाद पांडेय, डॉ. धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...