गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। इस साल में अब तक यातायात पुलिस ने 21 लाख वाहन चालकों के चालान यातायात उल्लंघन को लेकर किए हैं। दिल्ली-जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे पर करीब 98 हजार वाहन चालकों के चालान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से किए हैं। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता, यातायात ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त, यातायात ने गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना हेलमेट, तेज गति से वाहन चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग, लेन बदलने को लेकर यह चालान किए हैं। यातायात पुलिस के मुताबिक इस समयावधि में 1100 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं, जिसमें 468 लोगों को जान गवानी पड़ी है। इसके अलावा यातायात पुलिस ने गुम हुए 18 मोबाइल, दो बैग और छह पर्स (10 लाख रुपये से अधिक मूल्य) को सुरक्षित लौटाए हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक भारी बारिश और आंधी...