हल्द्वानी, जनवरी 20 -- नैनीताल। शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीमों ने वाहन चालकों की जांच की और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। टीएसआई हरीश फर्त्याल ने बताया कि अभियान के तहत बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन संचालन करने तथा बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मस्जिद तिराहा, रिक्शा स्टैंड, चीन बाबा चौराहा सहित मल्लीताल क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 20 वाहन चालकों के खिलाफ चालान किया गया, जिनसे लगभग पांच हजार रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। टीएसआई ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जा...