मुरादाबाद, जनवरी 7 -- मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज के रेंजर्स विभाग और एनएसएस इकाइयों की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान तथा जीरो फैटेलिटी समाधान के अंतर्गत छात्राओं को शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय की रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं और शिक्षकों को प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा ने यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने और दूसरों को भी नियमों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता अग्रवाल एवं शिवानी गुप्ता तथा रेंजर्स की डॉ प्रेमलता कश्यप ने किया। यहां प्रो. किरन साहू, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. अनुराधा सिंह, प्रो. अपर्णा जोशी, प्रो. सुदेश, प्रो. करुणा आनंद, प्रो. प्रवीन सैनी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...