बुलंदशहर, जनवरी 15 -- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र स्थित अल्ट्राटेक कंपनी परिसर में गुरुवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी को सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ दिलाई गई। चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा वाहनों की नियमित तकनीकी जांच जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर विषय है।कंपनी प्रबंधन ने बताया कि कंपनी परिसर में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को लेकर समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर तरनजीत सिंह (यूनिट हेड), प्रदीप तिवारी (...